श्री आलोक उनियाल
अधिशासी अधिकारी
नगर पालिका का इतिहास
डोर-टू-डोर कूडा कलैक्शन अभियान को पूर्ण शहर में लागू करना। नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन योजनान्तर्गत श्रोत पर कूडे का पृथक्करण डोर-टू-डोर कलैक्शन कूडे का सग्रंहण कूडे का परिवहन व वैज्ञानिक पद्धति से जैविक कूडे से खाद बनाना एंव अजैविक कूडे की रिसाईकिलिंग करना। शहर की गन्दगी व प्लास्टिक, पाॅलिथीन मुक्त बनाना तथा उद्देश्यों की पूर्ति करना। शहर के पार्को को सुन्दर व स्वच्छत बनाना तथा विभिन्न विभाग / संस्थानों / व्यक्तियों से पार्को को गोद लेना सुनिश्चित करवाने में सहयोग।
नगर पालिका परिषद् की नागरिको से अपेक्षा
- सड़क के किनारे भवन निर्माण की सामिग्री व अवशेष निर्माण सामिग्री न रखें।
- नगरीय ठोक अपशिष्ट (कूड़ा/पालिथिन) सड़क व सड़क किनारे न फ़ेके और न उसे जलायें।
- अपने घरों के आस पास पानी न एकत्रित होने दें और न पानी को व्यर्थ बहाऐ।
- नाली, सड़क एवं सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण न करें और सफाई व्यवस्था में सहयोग करें।
- अपने घरों के आसपास कूड़ा न डालें, कूड़ा कूड़ेदान अथवा नियमित स्थान पर ही डालें।
- पालिथिन आज के युग में प्रक्रति और समस्त जनमानस के लिए घातक है। प्रण लें कि पालिथिन का प्रयोग न करें और न ही अपने परिवार में होने दें।
- अपने घरों का कूड़ा कूड़ा संग्रहक को दें अन्यथा नगर पंचायत करेगी जुर्माने की कार्यवाही।
- पर्यावरण को हरा-भरा तथा प्रदुषण मुक्त बनाने में नगरपालिका परिषद् का सहयोग करें खुले स्थानों पर शौच इत्यादि न करें।
अपना शहर रामनगर बहुत सुन्दर है, यह उत्तराखण्ड के जिला नैनीताल की नगर पालिका परिषद् है, आज हम सभी संकल्प लेते है कि, इसे हम हरा-भरा व साफ़ रखेगे। न हम गंदगी करेंगे, न किसी को गंदगी करने देंगे। हम अपने शहर के पार्को व नालों को साफ़ रखेंगे। पॉलीथिन का प्रयोग न करेंगे न करने देंगे। हम सब मिलकर अपने शहर को खूबसूरत बनाएंगे।
आम सूचना
- सरकारी गजट
- सबको सूचित किया जाता है कि पालिका मिनी ट्रांसपोर्ट नगर में नवनिर्मित दुकानो को बिना वापसी उच्च प्रीमियम के आधार पर मासिक किराए पर आवंटित किए जाने हेतु पात्र इच्छुक व्यक्तियों से कोटेशन आमंत्रित किए जाते हैं
- भूल सुधार
- बैलेंस शीट से सम्बंदित सूचना
- नगर पालिका परिषद रामनगर लेखे दोहरी लेखा प्रणाली में रखते हुए निर्धारित पत्रों में तुलन पत्र (Balance Sheet) तैयार किया जाने के सम्बन्ध में आवश्यक सूचना|
- नगर पालिका परिषद रामनगर(नैनीताल) संपत्तिकर उपविधि 2024