श्री आलोक उनियाल

अधिशासी अधिकारी

नगर पालिका का इतिहास

डोर-टू-डोर कूडा कलैक्शन अभियान को पूर्ण शहर में लागू करना। नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन  योजनान्तर्गत श्रोत पर कूडे का पृथक्करण  डोर-टू-डोर कलैक्शन कूडे का सग्रंहण कूडे का परिवहन व वैज्ञानिक पद्धति से जैविक कूडे से खाद बनाना एंव अजैविक कूडे की रिसाईकिलिंग करना। शहर की गन्दगी व प्लास्टिक, पाॅलिथीन मुक्त बनाना तथा उद्देश्यों की पूर्ति करना। शहर के पार्को को सुन्दर व स्वच्छत बनाना तथा विभिन्न विभाग / संस्थानों / व्यक्तियों से पार्को को गोद लेना सुनिश्चित करवाने में सहयोग।

नगर पालिका परिषद् की नागरिको से अपेक्षा

  • सड़क के किनारे भवन निर्माण की सामिग्री व अवशेष निर्माण सामिग्री न रखें।
  • नगरीय ठोक अपशिष्ट (कूड़ा/पालिथिन) सड़क व सड़क किनारे न फ़ेके और न उसे जलायें।
  • अपने घरों के आस पास पानी न एकत्रित होने दें और न पानी को व्यर्थ बहाऐ।
  • नाली, सड़क एवं सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण न करें और सफाई व्यवस्था में सहयोग करें।
  • अपने घरों के आसपास कूड़ा न डालें, कूड़ा कूड़ेदान अथवा नियमित स्थान पर ही डालें।
  • पालिथिन आज के युग में प्रक्रति और समस्त जनमानस के लिए घातक है। प्रण लें कि पालिथिन का प्रयोग न करें और न ही अपने परिवार में होने दें।
  • अपने घरों का कूड़ा कूड़ा संग्रहक को दें अन्यथा नगर पंचायत करेगी जुर्माने की कार्यवाही।
  • पर्यावरण को हरा-भरा तथा प्रदुषण मुक्त बनाने में नगरपालिका परिषद् का सहयोग करें खुले स्थानों पर शौच इत्यादि न करें।

अपना शहर रामनगर बहुत सुन्दर है, यह उत्तराखण्ड के जिला नैनीताल की नगर पालिका परिषद् है, आज हम सभी संकल्प लेते है कि, इसे हम हरा-भरा व साफ़ रखेगे। न हम गंदगी करेंगे, न किसी को गंदगी करने देंगे। हम अपने शहर के पार्को व नालों को साफ़ रखेंगे। पॉलीथिन का प्रयोग न करेंगे न करने देंगे। हम सब मिलकर अपने शहर को खूबसूरत बनाएंगे।

Image Gallery

रामनगर का मुख्य आकर्षण