नगर निगमों/नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों की प्रगति समीक्षा हेतु निर्धारित बिन्दुः-

  1. – स्थानीय निकाय से सम्बन्धित विवरण

माह मार्च वर्ष 2016 ई0

1- राज्य उत्तराखण्ड
2- जनपद नैनीताल
3- निकाय का नाम नगरपालिका परिषद
4- पता रानीखेत रोड, रामनगर।
दूरभाष संख्या (एस0टी0डी) सहित 05947- 251313
ई-मेल (i) eoram-mb-uk@nic.in   (ii) firojjafri.nppram@gmail.com
 

 

2- स्थानीय निकाय से सम्बन्धित अवस्थापना सम्बन्धी सूचनाए;

मद विवरण
1- निकाय का स्थापना दिवस
2- निकाय का सीमा विस्तार (चिन्ह) उत्तर – पश्चिम की ओर:- उत्तर – पश्चिम की ओर:- रानीखेत रोड पी0 डब्लू0 डी0 निरीक्षण भवन के पास स्थित नाले की पुलिया से फारेस्ट राईजिंग लैण्ड के साथ-साथ उत्तर- पूर्व की ओर श्री राजेन्द्र प्रसाद देवरानी के मकान तथा श्री हरीश जोशी मनोज रावत के सामनें से होते हुए श्री लक्ष्मण सिंह पुत्र श्री अमर सिंह रावत पम्पापुरी के मकान के पास से होते हुए कोसी नदी के दाहिने किनारे तक
पश्चिम – चोर पानी में हाथीडगर कैनाल तथा हरिद्वार रोड क्रासिंग से उत्तर की ओर सीधी लाई फारेस्ट पिलर नं0-28 (505), पिलर नं0-29(504), पिलर नं0-3 (503) से रानीखेत रोड पी0 डब्लू0 डी0 निरीक्षण भवन के पास स्थित नाले की पुलिया तक।
दक्षिण – कोसी नदी के दाहिनें किनारे पर उक्त बिन्दु से पश्चिम की ओर चोरपानी गांव में पुरानी टनकपुर – हरिद्वार रोड के साथ-साथ हाथी डगर कैनाल के क्रासिंग बिन्दु तक
पूर्व – कोसी  नदी  के  दाहिनी  किनारे के उक्त बिन्दु से दक्षिण को पुरानी टनकपुुर – हरिद्वार रोड तक कोसी नदी का दाहिना किनारा।
कोई अन्य(विवरण दें) अतिरिक्त क्षेत्र:- विश्राम घाट (शमशानघाट) ग्राम पूछड़ी की भूमि 0.851 है0, अधिसूचना संख्या- 135-प्ट (2) – श0वि0 -07 – 276 (सा0) / 05 दिनांक 06 सितम्बर 07 द्वारा नगरपालिका रामनगर सीमा में सम्मिलित।
3- निकाय का क्षेत्रफल (हेक्टेयर में) 243.10 हैक्टेयर
4-निकाय की जनसंख्या (जनगणना – 2011) 54787
5- परिवारों की संख्या 10620
6- कुल वार्डों की संख्या 15

 

3- अधिकारियों का विवरण –

पद नाम अधिकारी का नाम मोबाइल संख्या निवास का दूरभाष
1- चेयरमैन
2-मुख्य नगर अधिकारी
3- अधिशासी अधिकारी

श्री महेंद्र कुमार यादव